Jharkhand_News

Jan 20 2024, 21:03

सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश- पलामू व हजारीबाग मेडिकल कॉलेज बना रही कंपनी को हटायें|

21-July-2023 | Ranchi

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रमंडल के सदर अस्पतालों में इलाज और जांच की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘24×7 हेल्थ केयर सर्विसेज’ शुरू करने का निर्देश दिया. | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पलामू मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और रिम्स में छात्रावास का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को टर्मिनेट करने का आदेश दिया. साथ ही यह भी कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कई वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें पहले ही से काफी विलंब हो चुका है और विलंब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जो डेडलाइन तय की गयी हैं, उसके अंदर सभी निर्माण पूरे हो जाने चाहिए.

Jharkhand_News

Jan 20 2024, 21:01

झारखंड में पारा शिक्षकों के लिए 30 जुलाई को होगा आकलन परीक्षा, आज से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड|

20-July-2023 | Ranchi

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. | Jharkhand Para Teacher Aklan Assessment Exam: झारखंड में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) की पहली आकलन परीक्षा 30 जुलाई को होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र आज यानी 20 जुलाई से जारी होगा. परीक्षार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा को लेकर सभी जिला मुख्यालय में केंद्र बनाया गया है. राज्य में 115 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 43 हजार पारा शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे.

Jharkhand_News

Jan 20 2024, 20:44

झारखंड विधानसभा घोटाला: जस्टिस विक्रमादित्य आयोग ने इन तीन लोगों को माना था दोषी, नियमावली की हुई थी अवहेलना

19-July-2023 | Ranchi

जांच आयोग ने विधानसभा में हुई अवैध नियुक्ति के लिए तत्कालीन स्पीकर इंदर सिंह नामधारी और आलमगीर आलम को दोषी माना था. | झारखंड हाइकोर्ट ने विधानसभा नियुक्ति घोटाले के मामले में विक्रमादित्य आयोग की जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. विधानसभा में हुई अवैध नियुक्ति व प्रोन्नति की जांच वर्ष 2018 में ही जस्टिस विक्रमादित्य ने पूरी कर ली थी. विक्रमादित्य आयोग ने 17 जुलाई 2018 में ही तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, वर्तमान में राष्ट्रपति को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंप दी गयी थी.

Jharkhand_News

Jan 20 2024, 20:39

रांची विवि ने दिया योगदा कॉलेज को नये प्राचार्य नियुक्त करने का निर्देश, जानें क्या है मामला|

18-July-2023 | Ranchi

योगदा सत्संग गवर्निंग बॉडी ने डॉ पांडेय की नियुक्ति के संबंध में आयोग से सहमति मांगी थी. लेकिन आयोग ने प्राचार्य के पद पर प्रो पांडेय की नियुक्ति पर असहमति जतायी | रांची विवि प्रशासन ने योगदा सत्संग कॉलेज में परिनियम के अनुसार योग्य व्यक्ति को प्राचार्य के पद पर नियुक्त करने का निर्देश दिया है. विवि ने यह निर्देश योगदा सत्संग गवर्निंग बॉडी के सचिव को दिया है. इसमें कहा गया है कि वर्तमान प्राचार्य प्रो श्याम पांडेय की नियुक्ति पर जेपीएससी ने सहमति नहीं दी है. ऐसी स्थिति में कॉलेज में नये प्राचार्य की नियुक्ति कर विवि को इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाये.

Jharkhand_News

Jan 20 2024, 20:33

72 हूरें फिल्म के संभावित विरोध को देखते हुए रांची हाई स्ट्रीट मॉल की सुरक्षा बढ़ी|

17-July-2023 | Ranchi

हाइकोर्ट के आदेश पर मेन रोड में किसी प्रकार के जुलूस व धरना-प्रदर्शन पर रोक है. यदि कोई मेन रोड में प्रदर्शन करता है, तो उसे गिरफ्तार किया जायेगा. | 72 हूरें फिल्म के विरोध की सूचना पर मेन रोड स्थित हाई स्ट्रीट मॉल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी शुभांशु जैन ने कहा कि फिल्म के विरोध की सूचना पर वहां फोर्स की तैनाती की गयी है. हालांकि, फिल्म तो सात जुलाई को ही रिलीज हो गयी थी. इसलिए विरोध करने का अब कोई मतलब नहीं बनता है. अब तो रांची में कहीं भी फिल्म नहीं लगी हुई है.

Jharkhand_News

Jan 20 2024, 20:26

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत जल्द, जमशेदपुर सहित इन जिलों से गुजरेगी ट्रेन|

16-July-2023 | Ranchi

रांची और हावड़ा के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. आइए जानते है कि इस ट्रेन की शुरुआत कब होगी और इसका परिचालन किस रूट से किया जाने वाला है. | Ranchi-Howrah Vande Bharat Express Train : पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब धरातल पर है. इसका आनंद अब दोनों राज्य के लोग रोज उठा रहे है. आलम यह है कि ट्रेन के शुरू हुए करीब एक महीने हो गए लेकिन अभी भी स्टेशन पर इसे देखने के लिए भीड़ लगती है और इस वंदे भारत एक्सप्रेस पर सवार यात्री खुद को सेल्फ़ी लेने से नहीं रोक पाते है. ऐसे में झारखंड के लोगों के लिए एक और खुशखबरी आ रही है. जी हां, रांची और हावड़ा के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. अब ऐसे में आइए जानते है विस्तार से कि इस ट्रेन की शुरुआत कब होगी और इसका परिचालन किस रूट से किया जाने वाला है

Jharkhand_News

Jan 20 2024, 20:23

कल से भारत जोड़ो की बात, आम जनों का साथ अभियान चलायेगी झारखंड कांग्रेस, घर-घर जायेंगे पार्टी कार्यकर्ता|

15-Jul-2023 | Ranchi

आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस की अच्छाइयां और भाजपा सरकार की नौ साल की खराब नीतियों को बताने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है. | प्रदेश कांग्रेस 16 जुलाई से पांच सितंबर तक - भारत जोड़ो की बात, आम जनों का साथ अभियान चलायेगी. कांग्रेस भवन में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अभियान के तहत कांग्रेस के तमाम नेता घर-घर जा कर राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने का काम करेंगे. इसमें कांग्रेस के कोटे मंत्री से लेकर विधायक, सांसद और तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे.

Jharkhand_News

Jan 20 2024, 19:57

रांची समेत इन जिलों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां है सबसे सस्ता|

14-July-2023 | Ranchi

हर रोज की तरह झारखंड में आज भी पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. आइए देखते हैं, आज किस जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है किस जिले में कमी आई है. | Petrol Diesel Price Jharkhand: झारखंड की जनता महंगाई से त्रस्त है. सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फ्यूल रेट्स भी आसमान छू रहे हैं. नई योजना लागू होने के बाद जून 2017 से रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन दरों में संशोधन किया जाता है. आज भी पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. पूरे झारखंड में पेट्रोल का कारोबार औसतन 100.65 रुपये की कीमत पर हो रहा है. वहीं, डीजल का कारोबार औसतन 95.45 रुपये की कीमत पर हो रहा है.

Jharkhand_News

Jan 20 2024, 19:54

कर्ज नहीं चुका पाया तो रांची के व्यवसायी ने कर ली खुदकुशी, पत्नी ने दर्ज कराया मामला|

13-July-2023 | Ranchi

महिला ने अपने बेटे को कमरे में बुलाया और कैंची से दुपट्टा काटकर उन्हें बेड पर लिटा दिया. लेकिन, विकास बुधिया का शरीर जब अकड़ने लगा, तब इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी | ब्याज पर पैसा उधार लेकर नहीं चुका पाने के कारण व्यवसायी विकास बुधिया (46 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. अपर बाजार के गांधी चौक में उनकी कपड़े की दुकान है. वह बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल पैलेस के फ्लैट नंबर एफ-3 में परिवार के साथ रहते थे. घटना की सूचना बुधवार को बरियातू थाना की पुलिस को मिली. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामले में पत्नी नम्रता बुधिया की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Jharkhand_News

Jan 20 2024, 19:47

सीएम हेमंत का हाथ पकड़ क्यों रो पड़ी महिला, मुख्यमंत्री बोले- आवास आयें|

12-July-2023 | Ranchi

महिला ने बताया कि उसके गोतिया के लोगों ने उसकी जमीन हड़प ली है. तीन साल से वह थाना और कोर्ट का चक्कर लगा रही है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. | प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार की शाम कैबिनेट की बैठक के बाद जब सीएम हेमंत सोरेन निकल रहे थे, उसी दौरान पत्रकार उनसे बाइट लेने के लिए आगे बढ़े, इसी दौरान पत्रकारों को हटाते हुए बगोदर की रहनेवाली एक महिला सीएम हेमंत सोरेन के पास पहुंची और उनका हाथ पकड़ कर रोने लगी. इस पर सीएम ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि महिला को आने दे. वह फफक फफक कर कहने लगी कि कई साल से हम न्याय की आस में दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन हमको न्याय नहीं मिल रहा है.